JDU प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान, बनाये गए 12 उपाध्यक्ष और 19 महासचिव
सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू की नई प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान रविवार को हो गया.पार्टी ने 12 लोगों को प्रदेश उपाध्यक्ष और 19 महासचिव बनाया है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने की रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी को नए सिरे से संगठित करने की कारवाई शुरू हो चुकी है.चार जिलों के अध्यक्षों के नाम का एलान भी हो गया है.
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि नई कार्यकारिणी में 11 सचिव और 38 संगठन प्रभारी बनाए गए हैं. ललन कुमार सर्राफ को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही पार्टी के सभी वर्तमान सांसद, विधायक और एमएलसी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. प्रदेश प्रकोष्ठों के अध्यक्ष की भी घोषणा कर दी गई है.
जेडीयू प्रदेश महासचिव की सूची-डॉ. नवीन कुमार आर्य,अनिल कुमार,परमहंस कुमार,चंदन कुमार सिंह,कामाख्या नारायण सिंह,मंजीत सिंह,अजय पासवान, प्रदीप सिंह, अरूण कुशवाहा, निरोहा प्रसाद यादव, अशोक कुमार बादल, अशोक कुमार सिंह, डॉ. सुहेली मेहता, डॉ.आसमा परवीन, दुर्गेश राय, विभूति गोस्वामी, आसिफ कमाल, डॉ. विपिन कुमार. रामगुलाम राम को प्रदेश महासचिव बनाया गया है.
9 लोगों को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.नवल किशोर राय,विश्वनाथ सिंह ,,डॉक्टर एनएन शाही,लखन ठाकुर,रंजीत सिन्हा,श्याम बिहारी राम,रूदल राय,राजन मिश्रा,अंजली सिन्हा,मौलाना उमर नुरानी,महेंद्र प्रताप सिंह,नरेंद्र सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
प्रकोष्ठ अध्यक्ष की सूची:
Comments are closed.