तीन तलाक पर जेडीयू ने फिर साफ किया अपना रूख, ‘विरोध जारी रहेगा’
सिटी पोस्ट लाइवः तीन तलाक पर जेडीयू ने अपना रूख एक बार फिर साफ किया है। जेडीयू ने एक बार फिर यह कहा है कि तीन तलाक के मसले पर जेडीयू का विरोध जारी रहेगा। पहले भी जेडीयू तीन तलाक बिल का विरोध करती रही है और जब तीन तलाक बिल को मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी है और इसे संसद में पेश किया जाना है तो जेडीयू ने साफ कर दिया है वे संसद में इस बिल का विरोध करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के नेता श्याम रजक का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि श्याम रजक ने कहा कि पिछली बार हमारे विरोध की वजह से ही राज्यसभा में यह बिल नहीं आ पाया था.
जेडीयू इस बार भी तीन तलाक के मसले पर मोदी सरकार का विरोध करेगी. आपको बता दें कि धारा 370, कॉमन सिविल कोड, राम मंदिर, और तीन तलाक जैसे मसलों पर जेडीयू की राय बीजेपी से अलग रही है और जेडीयू खुल कर इन मुद्दों पर बीजेपी का विरोध करती रही है एक बार फिर तीन तलाक बिल के बहाने सदन में वो नजारा दिख सकता है जिसमें सहयोगी होते हुए भी जेडीयू बीजेपी का विरोध करेगी।
Comments are closed.