जेडीयू फिर बोली पीएम मैटेरियल हैं नीतीश कुमार, सुशील मोदी के बयान का दिया हवाला
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू और बीजेपी के बीच कलह मची है। यह कयास लगातार तेज हो रहे हैं कि दोनों दलों की दोस्ती टूट की ओर बढ़ रही है। इन कयासों के बीच आज जेडीयू ने बड़ा बयान दिया है। जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि खुद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एक बार सीएम नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया था। नीतीश कुमार में वो सारी खूबियां हैं जो एक बेहतर प्रधानमंत्री में होनी चाहिए। अरविंद निषाद ने कहा कि अगर वैसी परिस्थिति बनी तो नीतीश कुमार पीएम बनने के सबसे योग्य दावेदार होंगे। जेडीयू के इस बयान से जाहिर है दोनों दलों के बीच गर्माहट बढ़ सकती है।
इससे पहले बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने यह कहकर एनडीए में बवाल बढ़ा दिया था कि नीतीश कुमार को बिहार छोड़ देना चाहिए क्योंकि उनका बिहार माॅडल फेल रहा है। बीजेपी के नेताओं के लिए नीतीश को जगह खाली करनी चाहिए और उन्हें केन्द्र की राजनीति करनी चाहिए। बीजेपी एमएलसी के इस बयान के बाद जेडीयू के तमाम नेता प्रवक्ता संजय पासवान पर हमलावर होगा बाद में बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ट्वीट किया कि नीतीश बिहार में एनडीए के कैप्टन हैं और वही रहेंगे। सुशील मोदी के इस बयान को डैमेज कंट्रोल की कोशिश के रूप में देखा गया।
Comments are closed.