City Post Live
NEWS 24x7

महागठबंधन के राजभवन मार्च पर जदयू बोली-‘सड़क छाप राजनीति कर रहा विपक्ष

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

महागठबंधन के राजभवन मार्च पर जदयू बोली-‘सड़क छाप राजनीति कर रहा विपक्ष

सिटी पोस्ट लाइवः सीएम नीतीश कुमार के एक कथित बयान के खिलाफ राजद सहित महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने राजभवन मार्च किया। दरअसल विपक्षी दलों का आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन के नेताओं को सड़क छाप कहा है। इसे लेकर अब बिहार की राजनीति गरमा गयी है। जदयू प्रवक्ता नीरज ने महागठबंधन के राजभवन मार्च पर सवाल भी उठाया है और हमला भी किया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के राजभवन मार्च से जेडीयू को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन अगर महागठबंधन के दल होटवार का मार्च करते तो ज्यादा फायदा होता। होटवार मार्च से सीट शेयरिंग का मसला सुलझ जाता।

नीरज ने कहा कि एक तरफ आप कानून के राज पर सवाल उठा रहे हैं और दूसरी तरफ कैदी नंबर 3351 लालू यादव, कैदी नंबर 10518 राजबल्लभ, तिहाड़ के जेल नंबर 2 के कैदी शहाबुद्दीन और अनंत सिंह की तस्वीर लगाकर हमारी आलोचना करेंगे तो लोग यही समझेंगे कि आप सड़क छाप राजनीति करते रहे हैं। आपको बता दें कि जेडीयू इन दिनों महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार हमलावर है और जदयू प्रवक्ता महागठबंधन के उन नेताओं पर लगातार निशाना साधते रहे हैं जो रांची के रिम्स जाकर राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने जाते हैं। उन नेताओं के बहाने जदयू लालू और तेजस्वी पर भी हमलावर रहती है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.