गिरिराज पर अब हमलों की बौछार, जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया मानसिक रूप से विक्षिप्त
सिटी पोस्ट लाइवः गिरिराज सिंह ने इफ्तार पार्टी पर सीएम नीतीश कुमार को नसीहत दी। तस्वीरें ट्वीट की और तंज कसा की ऐसी तस्वीरें नवरात्री पर भी सामने आनी चाहिए। बयान के बाद बवाल बढ़ गया है और गिरिराज सिंह पर अब जेडीयू की ओर से हमलों की बौछार शुरू हो गयी है। बिहार के भवन निर्माण मंत्री सह जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि गिरिराज सिंह की इतनी हैसियत नहीं हैं कि वे सीएम नीतीश कुमार को नसीहत दें। इसके बाद अब जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने गिरिराज पर हमला बोल दिया है।
उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह ने जो बयान दिया है वैसा बयान कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति हीं दे सकता है। संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद को संबोधित करते हुए कहा बीजेपी के सांसदों को कुछ भी बोलने से बचने को कहा था, अनावश्वयक बयान न देने की सलाह दी थी लेकिन बावजूद इसके गिरिराज सिंह ने इस तरह का बयान दिया है इससे स्पष्ट है कि गिरिराज सिंह जैसे नेता प्रधानमंत्री के काबू से भी बाहर हैं।’
उन्होंने कहा कि हिन्दु का मतलब हिंसा नहीं है। हिन्दू का मतलब सबको साथ लेकर चलना है। गिरिराज सिंह जैसे लोग ढोंग करते हैं। मंदिर बनाने की बात करते हैं लेकिन तारीख नहीं बताते हैं। जेडीयू ढोंग नहीं करती। हमलोग टीका भी लगाते हैं और टोपी भी पहनते हैंं।
Comments are closed.