City Post Live
NEWS 24x7

पप्पू यादव कल जायेगें गुजरात, आज JAP ने दिल्ली में घेर लिया है गुजरात भवन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पप्पू यादव कल जायेगें गुजरात, आज JAP ने दिल्ली में घेर लिया है गुजरात भवन

सिटी पोस्ट लाइव : जाप के संरक्षक, मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने गुजरात में बिहारियों पर हो रहे हमले के खिलाफ मोर्चा खोल देने का एलान कर दिया है. कल पप्पू यादव गुजरात पहुँचने वाले हैं. लेकिन उसके पहले ही आज बुधवार को उनकी पार्टी के समर्थकों ने दिल्ली में गुजरात भवन का घेराव किया. जन अधिकार पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में गुजरात भवन का घेराव किया गया. जाप दिल्ली अध्यक्ष अब्दुल खालिद अंसारी के नेतृत्व में यह घेराव किया गया. अंसारी ने कहा कि अलपेश ठाकुर निर्दोष हैं, उन्हें फंसाया जा रहा है. मोदी को 2019 की लोकसभा चुनाव में बिहार के लोग सबक सिखाएगें.

गौरतलब है कि इससे पहले जाप सुप्रीमो और मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने भी गुजरात जाने की बात कही है. गुजरात में बिहारियों पर हो रहे हमले से उन्हें बचाने के लिए अब पप्पू यादव गुजरात जाएंगे. जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि मैं गुरुवार को गुजरात जाऊंगा और वहां बिहार के लोगों की रक्षा करूंगा.

पप्पू ने वहां उपद्रव कर रहे लोगों को चुनौती देते हुए कहा कि देखते हैं कि कौन वहां से बिहारियों को भगाता और पीटता है. इस दौरान जाप प्रमुख ने कहा कि हमला रोकने की बजाय बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है लेकिन वहां स्थिति कुछ और है. पप्पू ने कहा कि अगर अल्पेश ठाकोर हमले के लिए जिम्मेवार है, तो सरकार उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है.

पप्पू ने कहा कि मैं अब बिहार के लोगों पर हमला बर्दाश्त नहीं कर सकता. मैं खुद बिहार की लड़ाई उसी धरती पर जाकर लड़ूंगा, जहां बिहारियों पर हमले हो रहे हैं. बिहार के लोगों को दुनिया भर का बोझ अपने कंधे पर उठाने वाला बताते हुए पप्पू ने कहा कि ऐसे ही लोगों को ही जलील किया जा रहा है.गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस पर राजनीति भी खूब हो रही है. पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से गुजरात में रह रहे हिंदी भाषी लोगों को भगाया जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.