सिटी पोस्ट लाइव : जातीय जनगणना कराने एवं बढ़ती महंगाई पर रोक लागाने को लेकर आज जन अधिकार युवा परिषद, जन अधिकार छात्र परिषद एवं युवा शक्ति ने पटना आर्ट कॉलेज से विधानसभा मार्च किया । जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं विधानसभा मार्च को पुलिस ने तारामंडल के पास रोक दिया तो कार्यकर्ता सड़को पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे।
युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि विकास और सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना बेहद आवश्यक है. इससे समाज में हर तबके को उसकी संख्या के मुताबिक हक और सम्मान मिलेगा. सबकी विकास में अनुपातिक साझीदारी भी मिलेगी। राजू दानवीर ने कहा कि जातीय आधार पर लोगों को बांटने वाली पार्टियां जातीय जनगणना नहीं होने देना चाहती हैं। जन अधिकार पार्टी जातीय जनगणना करवाने को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। ऐसा हुआ तो इनका जातिगत आधार पर बांटने का खेल खत्म हो जाएगा.
जन अधिकार छात्र परिषद के अध्यक्ष आजाद चांद ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आमजन परेशान हैं। पेट्रोल 105 रुपया से ज्यादा में मिल रहा हैं। सरकार पेट्रोलियम पदार्थों को जी एस टी के दायरे में लाकर पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को नियंत्रित कर सकती हैं।सरकार चाहे तो कीमतों पर नियंत्रण कर सकती है, मगर इसके लिए उसे कड़े कदम उठाने पड़ेंगे। आज़ाद चांद ने कहा कि केंद्र सरकार कारपोरेट घरानों को फायदा पहुँचाने के लिए मुनाफाखोरी को बढ़ावा दे रही हैं। जिससे महंगाई बढ़ी हैं।
प्रदर्शन के दौरान पार्टी के पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश महासचिव सतेंद्र पासवान, युवा परिषद से राजू दानवीर, वीडियो यादव, जेडी यादव, रमेश राम, नीतीश सिंह, सनी यादव, विकाश वंसी, ललन सिंह, आशुतोष यादव, विकाश यादव, पुरूषोतम कुमार छात्र परिषद से आज़ाद चाँद, नीतीश कुमार दीपांकर प्रकाश, कुंदन यादव, अमन कुमार, मनीष, सत्यम कुमार, शांतनु शेखर, तनमय आनंद उपस्थित थे।
Comments are closed.