City Post Live
NEWS 24x7

बंगले पर बढ़ा बवाल, जदयू प्रवक्ता बोले-‘गरीबों के नुमाइंदे को 7स्टार होटल में आती है नींद’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बंगले पर बढ़ा बवाल, जदयू प्रवक्ता बोले-‘गरीबों के नुमाइंदे को 7स्टार होटल में आती है नींद

सिटी पोस्ट लाइवः तेजस्वी यादव के उस बंगले को लेकर बिहार की राजनीति में अब भी बवाल है जो अब उनका नहीं रहा। सुप्रीम कोर्ट से बंगले की लड़ाई हार चुके तेजस्वी यादव ने 5 देशरत्न मार्ग स्थित यह बंगला खाली कर दिया है लेकिन इस बंगले पर बवाल बढ़ गया है क्योंकि बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जब इस बंगले में गृह प्रवेश किया तो इस बंगले को 7 सितारा होटल बता दिया और मीडिया के सामने इस बंगले की नुमाईश लगा दी। मीडिया के कैमरों के जरिए इस बंगले के हर कोने की तस्वीर जब बाहर आने लगी तो तेजस्वी यादव एक बार इस बंगले को लेकर अपने राजनीतिक दुश्मनों ने निशाने पर आ गये। बिहार की राजनीति का पारा इस बंगले को लेकर चढ गया है और आज जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सामाजिक न्याय का पाखंड करते हैं तेजस्वी यादव, भूखंड और माॅल से नहीं मन भरा तो सरकारी मकान मिलने पर उसे भी 7 स्टार होटल बना दिया। पिता कैदी नंबर 3351 बनकर होटवार जेल पहुंच गये और बेटे तेजस्वी को मौका मिला तो वे भी बंगले को सात सितारा होटल बना लिया।

उन्होंने पूछा कि क्या तेजस्वी यादव को 7 स्टार होटल में हीं नींद आती है। ईडी और सीबीआई दरवाजा खटखटाता है तो बेचैनी बढ़ जाती है। नीरज ने कहा कि सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले तेजस्वी यादव को भला बिना सात सितारा होटल जैसे बंगले के नींद कैसे आएगी इन्हें तो बाथरूम में भी ऐसी चाहिए। कुल मिलाकर जो बंगला अब तेजस्वी यादव का नहीं रहा उसी बंगले को लेकर वे अपने राजनीतिक विरोधियों के निशाने पर हैं और उनके बंगले की शानो-शौकत अब उनके खिलाफ हमले का हथियार बनी है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.