City Post Live
NEWS 24x7

बदल गये हैं जगदानदं सिंह के सुर, अब सहयोगियों के सम्मान की कर रहे हैं बात

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बदल गये हैं जगदानदं सिंह के सुर, अब सहयोगियों के सम्मान की कर रहे हैं बात

सिटी पोस्ट लाइव : ऐसा लगता है जैसे आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के सुर अब बदल गये हैं। कभी सहयोगियों को आक्रामक होकर दो टूक जवाब देने वाले जगदानंद सिंह सहयोगियों की ताकत और सम्मान के ख्याल की बात रहे हैं। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि अभी चुनाव में देर है बात कर सीटों का एलान करेंगे। सबलोग मिलकर बहुत कायदे से तरीके सीटों पर फैसला लेंगे। जहां जिसकी ताकत होगी उसको वहां सीट दी जाएगी। अब तो महागठबबंधन और मजबूत हो गया है वाम दल भी महागठबंधन का हिस्सा है और आमलोग भी हमारे साथ हैं।

जगदानंद सिंह ने प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर मिलकर नुरा-कुश्ती का खेल खेल रहे हैं। दोनों ने आंतरिक रूप से कभी अलग हो हीं नहीं सकते। नीतीश और प्रशांत किशोर महागठबंधन को तोड़ना चाहते हैं और इसी प्लान के तहत प्रशंात किशोर को नीतीश ने पार्टी से अलग किया है लेकिन हमलोग सावधान हैं। प्रशांत किशोर को अपने आसपास नहीं फटकने देंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले जगदानंद सिंह सहयोगियेां को दो टूक जवाब दे दिया करते थे। महागठबध्ंान में तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर सवाल उठा तो उन्होंने कह दिया था कि जिसे रहना है वो महागठबंधन में रहे वर्ना चला जाए। इस बयान पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी आपत्ति जतायी थी और कहा था कि जगदानंद सिंह आरजेडी और महागठबंधन की लुटिया डूबा देंगे। वहीं आरजेडी के राष्टीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी कहा था कि इस वक्त महागठबंधन को एकजुट रखना जरूरी है और ऐसे बयानों से नुकसान हो सकता है। इस तरह के बयान सही नहीं हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.