सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा काबिल तेजस्वी यादव को समझते हैं. उनका कहना है कि अब नीतीश कुमार बिहार को नहीं संभाल पा रहे हैं. उन्हें अब बिहार तेजस्वी यादव के हवाले कर दिया जाना चाहिए. जगदानंद सिंह ने आज बिहार के अपराध का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि 15 साल बनाम 15 साल के मुद्दे पर बहस करने को वे तैयार हैं. हरेक मुद्दे पर वे जेडीयू को जवाब देना जानते हैं. उन्होनें कहा कि देश में बिहार को बदनाम करने वाले कुर्सी पर बैठे हैं. वहीँ जदयू ने पलटवार करते हुए कहा है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष की मंशा कुछ और है. वे तेजस्वी को सीएम बनाना इसलिए चाहते हैं ताकि वे उप मुख्यमंत्री बन सकें. उनकी मंशा उपमुख्यमंत्री की कुर्सी की है. जदयू ने कहा कि लालू के जंगलराज में जितनी हत्याएं हुई है, उसी का फल आज राजद को मिल रहा है.
बताते चलें RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लॉक डाउन के पहले से 15 साल बनाम 15 की बात चल रही थी तब नीतीश कुमार पीछे भाग रहे थे. अब जेडीयू ने फिर से बहस छेड़ी है अब वो नौजवानों को बताने की बात कह रहे है. तो पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ये बताएं– क्या तब बजार बंद हो जाते थे. क्या बस और ट्रेन नहीं चलती. जगदानंद सिंह ने कहा कि इस समय बिहार में सबसे ज्यादा अपराध है. अब गोपालगंज में नरसंहार भी हुआ है. बिहार राजद के हाथ मे आएगा, तो 1990 से 2005 में जैसे था, वैसा कर .उन्होनें कहा कि देश में बिहार को बदनाम करनेवाले आज कुर्सी पर बैठें हैं.
जगदानंद सिंह ने दावा किया कि लालू यादव का राज मंगल राज था और नीतीश कुमार का राज जंगल राज है.उन्होंने कहा कि 2004 के बाद बिहार में अपराध बढ़ने लगा. 2012 में अपराध एक लाख आबादी पर 147 हो गया. 2004 में एक लाख पर संगेय अपराध 108 थे. 2019 में ये आंकड़ा 222 तक पहुंच गया है. देश में एक लाख की आबादी पर संज्ञेय अपराध 3 सौ से ज्यादा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी जदयू का नहीं राजद का कार्यक्रम है. हम शराबबंदी के नहीं, शराब बिक़वानेवालों का विरोध कर रहे हैं. उन्होनें कहा कि मैं हर बिंदु पर बहस करने के लिए तैयार हूं.
जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार को नीतीश कुमार ने पूरी तरह बर्बाद करके रख दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने भी बिहार में महाजंगल राज की बात कही .तेजस्वी यादव जो कह रहे थे, वही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है. जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जी बिहार आपसे नहीं संभलेगा, तेजस्वी को संभालने दीजिये.
Comments are closed.