City Post Live
NEWS 24x7

तालिबानी की तुलना RSS से कर जबरदस्त घिरे जगदा बाबू, भाजपा ने दे डाली नसीहत

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव के बीच मसले को लेकर काफी घमासान मचा हुआ था. जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव दोनों ने काफी सुर्खियां बटोरी. इस बीच जगदानंद सिंह एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दरअसल, पिछले दिनों जगदानंद सिंह ने अपने भाषण के दौरान तालिबानियों की तुलना आरएसएस से कर दी थी. जिसके बाद वे लगातार भाजपा की तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं.

इस मामले को लेकर भाजपा विधायक ने उन पर हमला कर दिया है. दरअसल, भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि, RSS एक राष्ट्रवादी संगठन है. RSS देश के लिए काम करने वाली संस्था है. जाहिल आदमी भी आरएसएस जैसी इतनी बड़ी सामाजिक संगठन को तालिबान से नहीं जोड़ सकता. साथ ही उन्होंने जगदानंद सिंह को नसीहत दे डाली है. उन्होंने कहा कि, जगदा बाबू जलील होकर भी थेथरई कर रहे हैं. इन्हें तो चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए.

बता दें कि, कुछ दिन पहले जगदानंद सिंह का विवादित बयान सामने आय था. उन्होंने कहा था कि, तालिबान नाम नहीं, बल्कि एक संस्कृति है. भारत में RSS तालिबानी हैं. साथ ही सीएम नीतीश के पीएम मैटेरियल वाले मुद्दे को लेकर कहा था कि,  मैटेरियल मायने पदार्थ क्योंकि इसमें जिंदगी है, उसमें गुण है. जो पदार्थ है, वह मैटेरियल है और पदार्थ उलटता–पलटता रहता है. पदार्थ कुर्सी के लिए हमेशा उलटता-पलटता रहता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.