JAC 10th Result 2018 : 10वीं के नतीजे हुए जारी, 59.48 प्रतिशत छात्र हुए सफल
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को 4 बजे मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. JAC अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने रिजल्ट जारी किया. उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार 4 लाख 28 हजार 389 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 2 लाख 54 हजार 830 छात्र सफल हुए हैं. इस बार 59.48 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. JAC ने इस साल परीक्षा करवाने के लिए कड़े कदम उठाए थे ताकि परीक्षा में नकल पर नकेल कसी जा सके. उसने सबसे पहले रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवाने का काम किया. इसके बाद एडमिट कार्ड को भी ऑनलाइन किया. यही नहीं परीक्षा को साफ सुथरा करवाने के लिए इस साल राज्य में पहली बार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए, जिससे काफी हदतक शिक्षा व्यवस्था में सुधार आएगा.
इस साल झारखंड बोर्ड ने राज्य में 1490 परीक्षा केंद्रों बनाए थे. इन परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं की परीक्षा 8 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित करवाई गई थी. इस परीक्षा में लगभग 3.16 लाख छात्रों ने भाग लिया . वहीं, अगर बीते साल 2017 की बात करें तो 10वीं का रिजल्ट 57.91 फीसदी रहा था. पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में गिरावट आयी है.
जैक की ओर से जारी सूची के अनुसार हजारीबाग जिला राज्य में पहले स्थान पर रहा. हजारीबाग जिले के 74 फीसदी छात्र सफल रहे, जबकि रांची जिले के 72 फीसदी छात्र सफल रहे. लातेहार जिले का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. लातेहार जिले के 38 फीसदी छात्र की सफलता हासिल कर पाये.
1- छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर लॉगइन करें. 2- उसके बाद Jharkhand 10th/Matric Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें. 3- फिर मांगी गई जानकारी और रोल नंबर को भरें. इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
4- इसके बाद आपक कक्षा 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. 5- अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
Comments are closed.