सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य में मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना की धीमी गति पर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है।
प्रकाश ने रविवार को कहा कि यह सरकार विकास विरोधी सरकार है। इसे राज्य के विकास कार्यक्रमो से कुछ भी लेना देना नही है। यह सरकार अपनी कोई योजना बनाती नही और केंद्र की सहायता से चलने वाली योजनाओं को भी ठीक ढंग से संचालित नही करती। केंद्र की योजनाओं को लटकाना और भटकाना हेमंत सरकार की नीयत में शामिल है।
प्रकाश ने कहा कि झारखंड में पीने के पानी की समस्या पुरानी है। लोग चुवां तालाब के पानी पीने को मजबूर हैं। महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लंबी दूरी तय करके पीने का पानी लाना पड़ता है। ऐसे में मोदी सरकार की हर घर नल जल योजना राज्य के लिए वरदान साबित होगी। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह सरकार इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल रखी है। अबतक अधिकतम 17 प्रतिशत घरों तक योजना को पहुंचना इस लापरवाही को उजागर करता है।
Comments are closed.