‘अनुभव खराब रहा है स्क्रीनिंग टीम के साथ अर्धसैनिक बल को भी शामिल करें’
सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा है कि बिहार सरकार ने कोरोना को लेकर सघन स्क्रीनिंग का जो फैसला लिया है वो स्वागत योग्य है। हांलाकि मोतिहारी और औरंगाबाद के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए बिना किसी संकोच के अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों भी जांच टीम में शामिल कर लेनी चाहिए ताकि किसी तरह की घटना न घटे। धार्मिक स्थलों की भी स्क्रीनिंग होनी चाहिए।
सच्चिदानंद राय ने कहा कि हमें पता है कि हमारे अनुभव धार्मिक स्थलों को लेकर खराब रहे हैं इसलिए यहां विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। आपको बता दें कि बिहार में औरंगाबाद के गांव में कोरोना संदिग्ध की सूचना पर पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में एसडीपीओ समेत कई लोग घायल हो गए। मोतिहारी में लोगों को जागरूक करने गए अफसरों पर ग्रामीणों ने हमला किया, इसमें बीडीओ घायल हो गए।
यूपी के मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले युवक के भाई को क्वारैंटाइन करने पहुंची टीम पर लोगों ने पत्थर फेंके और फायरिंग की। इस मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को उपद्रव से हुए नुकसान की भरपाई भी करनी होगी
Comments are closed.