दिलचस्प मोड़ पर है बांका का चुनाव, गैस सिलिंडर छाप का प्रचार जोरों पर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार का बांका संसदीय क्षेत्र भी अब पूरी तरह से गरम सीट में तब्दील हो चुका है ।यहाँ से महागठबन्धन से राजद के जयप्रकाश नारायण यादव और एनडीए के बीजेपी से गिरधारी यादव उम्मीदवार है। 2014 में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रह चुके दिवंगत दिग्विजय सिंह की पत्नी पुतुल कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह चुनाव हार गई थीं। इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और उनकी जगह गिरधारी यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी के इस फैसले से नाराज पुतुल कुमारी के समर्थकों ने पुतुल कुमारी पर गहरा दबाब बनाया और निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के लिए विवश कर दिया। पुतुल कुमारी इस चुनावी महासंग्राम में शुरुआती समय में काफी कमजोर दिख रही थीं लेकिन अब हवा का रुख बदल चुका है। पुतुल कुमारी का कहना है कि वह जितने के बाद नरेंद्र मोदी को ही मजबूत करेंगी।
राजा परिवार से आने वाली पुतुल कुमारी के लिए कोई स्टार प्रचारक,प्रचार के लिए नहीं आ रहे हैं लेकिन उनकी बेटी श्रेयसी सिंह,जिसने निशानेबाजी में हिंदुस्तान का सर ऊंचा किया है,स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रही है ।श्रेयसी सिंह मीठी भाषा और सरल व्यवहार से हर वर्ग के लोगों के बीच जाकर नया बांका बनाने का संकल्प लोगों से साझा कर रही हैं ।श्रेयसी सिंह बिना किसी सूचना के किसी भी गाँव की जिस गली से गुजरती हैं,सभी जाति और धर्म के लोगों का कारवां उनके साथ चलने लगता है ।युवाओं का उत्साह तो देखते ही बनता है ।गैस सिलिंडर छाप का प्रचार हर उम्र की महिलाएं और पुरुष बिना श्रेयसी के भी घूम-घूमकर कर रहे हैं ।पूरे बिहार में यह पहली तस्वीर बांका से दिख रही है,जहां एक महिला निर्दलीय प्रत्यासी को जिताने के लिए पूरे संसदीय क्षेत्र के अधिकांश लोग खुद प्रचारक बने हुए हैं ।
इस चुनावी अभियान में श्रेयसी सिंह के साथ उनकी बड़ी बहन मानसी सिंह भी कदमताल कर रही हैं। पुतुल कुमारी को पान चपोता महासंघ ने भी अपना समर्थन दिया है और इस महासंघ के सदस्य दिन-रात एक कर के पुतुल कुमारी को जिताने के लिए पुरजोर प्रचार कर रहे हैं। कई सामाजिक संगठन और छोटी राजनीतिक पार्टियां भी अपना पूरा समर्थन पुतुल कुमारी को दे दिया है। बेहद खास बात है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से सम्मानित श्रेयसी सिंह खुद इस चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रही हैं। श्रेयसी 24 घण्टे में 18 से 20 घण्टे किसी ना किसी रूप में चुनाव प्रचार में बिता रही हैं ।उसका एक ही से सपना है कि बिहार में बांका एक नम्बर पर हो। श्रेयसी की कड़ी और ईमानदारी से लवरेज उसकी मेहनत,यह बता रही है कि बांका की जनता पुतुल कुमारी के पक्ष में अपना फैसला सुना सकती है ।
पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह का चुनाव विश्लेषण
Comments are closed.