पटना को डेंगू मुक्त बनाने की पहल, पप्पू यादव ने बंटवायी 12 फाॅगिंग मशीने
सिटी पोस्ट लाइवः पटना को डेंगू मुक्त बनाने का बीड़ा अब पप्पू यादव ने उठा लिया है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आज एक दर्जन फागिंग मशीने बंटवायी है। पप्पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी की तरफ से न सिर्फ फागिंग मशीने बांटी जा रही है बल्कि इसे चलाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है और चलाने वाले को 5 हजार रूपये मासिक वेतन भी दिया जाएगा। जाप के सदस्य स्थानीय लोगों की मदद से इलाको में फागिग करेंगे और लोगों को मच्छरों से होने वाली जानलेवा बीमारी डेंगू, मलेरिया से बचाने में मदद करेंगे।
गौरतलब है कि राजधानी पटना के जलकैदी बने लोगो के लिए पप्पू यादव पिछले दिनो मसीहा साबित हुए थे। जल जमाव वाले वैेसे क्षेत्रों में भी उन्होंने राहत पहुंचाने का काम किया था जहां प्रशासन नहीं पहुंचा था। पप्पू यादव लगातार घरों के अंदर कैद लोगों तक खाना-पानी, बच्चों के लिए दूध, विस्किट के साथ अन्य जरुरत की चीजें पहुंचाई थी।
Comments are closed.