विधानसभा के 5 सीटों के उपचुनाव को लेकर RJD-CONG के बीच घमशान तेज
आरजेडी और कांग्रेस ने 3-3 सीटों पर ठोंका दावा, मांझी को भी चाहिए 1 सीट, बातचीत जारी.
विधानसभा के 5 सीटों के उपचुनाव को लेकर RJD-CONG के बीच घमशान तेज
सिटी पोस्ट लाइव : अभी तो विधान सभा चुनाव में एक साल बाकी है लेकिन अभी से बिहार में खाली हुई 5 विधानसभा सीटों के उप-चुनाव को लेकर महागठबंधन के घटक दलों के बीच घमशान शुरू हो गया है.आरजेडी और कांग्रेस ने 5 में से 3-3 सीटों पर दावा ठोंक दिया है वहीं जीतनराम मांझी कम से कम एक सीट पर चुनाव लड़ने की मांग पर अड़ गए हैं.कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि किशनगंज हमारी सीटिंग सीट है वहां से विधायक रहे मो. जावेद के सांसद बन जाने के कारण खाली हुई है. किशंनगंज सीट पर पार्टी का स्वाभाविक दावा बनता है. उन्होंने कहा कि नाथनगर और सिमरीबख्तियारपुर सीट पर भी कांग्रेस कई बार जीत चुकी है. इसलिए इन तीनों सीट पर कांग्रेस का दावा बनता है.
आरजेडी के नेताओं का कहना है कि बेलहर सीट पर पहले भी RJD चुनाव जीतता रहा है. नाथनगर और सिमरीबख्तियारपुर में पार्टी का जनाधार मजबूत है इसलिए इन तीनों सीटों पर RJD का दावा बनता है. जीतनराम मांझी ने भी कम से कम एक सीट पर चुनाव लड़ने की मांग की है. मांझी ने कहा कि इसका फैसला महागठबंधन की बैठक में तय होगा कि कौन पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन एक सीट हम पार्टी को मिलनी चाहिए.
गौरतलब है कि बिहार में बेलहर, दरौंदा, नाथनगर, सिमरीबख्यियारपुर और किशनगंज सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है.लेकिन अभी से इन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए महागठबंधन के सभी दल तैयारी में जुट गए हैं. वैसे भी उप-चुनाव के नतीजों को आनेवाले चुनाव परिणाम से जोड़कर देखा जाता है.आमतौर पर उप-चुनाव जीतनेवाली पार्टी का पलड़ा मुख्य चुनाव में भारी होता है.
Comments are closed.