City Post Live
NEWS 24x7

कारोबारियों के साथ उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने किया संवाद

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उद्योग मंत्री  शहनवाज हुसैन ने कारोबारियों के साथ संवाद किया.उन्होंने  बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने का हर सम्भव भरोसा दिया. पटना में चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में देशभर के कारोबारी मौजूद थे. कारोबारियों ने जहां बियाडा के अधिकारियों के रवैये को बदलने और बैंकों से लोन प्रक्रिया आसान करने की मांग की वहीं एमएसएमई में भी सरकार से मदद मांगी. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने मंत्री का स्वागत किया और बिहार में उद्योग के लिए जमीन मुहैया कराने के साथ बेहतर माहौल देने की मांग की. मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी कारोबारियों के लिए बड़ी बड़ी घोषणाएं की और कहा कि बिहार देश का पहला राज्य होगा जहां इथेनॉल को लेकर पॉलिसी बनाई जा रही है.

मंत्री शाहनवाज हुसैन ने अधिकारियों की तारीफ करते हुए  कहा कि हमारे पास अधिकारियों की बेस्ट टीम है. हमारी जिम्मेवारी कैप्टन की होगी. जीते तो ताली भी कैप्टन को और अगर किसी कारण से हार भी गए तो गाली भी कैप्टन को मिलेगी. हुसैन ने आनेवाले समय में नए पार्कों  और  नई सड़क बनाने का वायदा भी किया.

मंत्री ने कहा कि 200 एकड़ जमीन इंडस्ट्रियल पार्क के लिए एक्वायर करेंगे, जहां टेक्सटाइल, इलेक्ट्रिक, फुड समेत कई पार्कों का निर्माण होगा, साथ ही बियाडा की जमीन का आवंटन आम माफी नीति को सहज बनाएंगे और नई टूरिज्म पॉलिसी भी जल्द लाये जाएंगे. मंत्री ने कहा कि मैंने तय किया है कि अपने खर्च से अब अपने कार्यालय में रेड कार्पेट बिछाऊंगा और सभी चैंबर के साथियों का स्वागत होगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.