City Post Live
NEWS 24x7

गया पहुंचे उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, पितृपक्ष मेले को लेकर दिया यह आदेश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: गया में इस बार पितृपक्ष मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा लेकिन पिंडदान करने की अनुमति दी गयी है. वहीं, आज गया जिला के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने गया जिला समाहरणालय में एक समीक्षा बैठक की. जिसके दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि पूरी दुनिया से लोग अपने पितरों की आत्मा शांति के लिए गयाजी में आते हैं.

साथ ही कहा कि, मेला लगना तो संभव नहीं है लेकिन कोरोना गाइडलाइन को पूर्ण रूप से पालन करते हुए लोगों के सेवा में जिला प्रशासन कोई कोताही ना बरतें. हर तरह से लोग संतुष्ट हो कर जाए, जिससे कि वह बिहार से जाएं तो एक अच्छी अनुभूति ले करके जाएं. शाहनवाज़ हुसैन ने निर्देश दिया है कि जिस प्रकार से कोविड-19 में लोगों के सहूलियत के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया था.

इसी के तर्ज पर कॉल सेंटर बना कर एवं जगह-जगह बोर्ड लगाने की व्यवस्था जिला प्रशासन करें.  उन्होंने कहा कि बिहार सरकार नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है, बिहार में उधोग का माहौल बना और तरक्की के नए रास्ते खुले हैं. उन्होंने गया के बुनकरों के लिए विशेष ध्यान देने की बात भी कही. बता दें कि, कोरोना का संक्रमण अब काफी सामान्य हो गे है लेकिन इसका खतरा अब तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है जिसके कारण अभी भी एहतियात बरते जा रहे हैं.

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.