सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में जहां एक तरफ पोस्टर कि वजह से भारी बवाल मचा हुआ है. वहीं, इस बीच दो दिवसीय दौरे को लेकर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन आज गया पहुंचे. जहां, उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि, सीएम साहब ने पीएम साहब को पत्र लिखा है और यह मामला पीएम साहब और सीएम साहब के बीच है. इस सवाल पर उन्होंने यह भी कहा कि अलग-अलग पार्टियां हैं और पार्टी के सभी नेताओं के अलग-अलग विचार होते हैं.
बता दें कि, वे आज बोधगया के एक होटल में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के बयान पर कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. हमारा गठबंधन बिहार में है. जेडीयू पहले भी गुजरात में अलग होकर लड़ी है. यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि किस पार्टी से कहां गठबंधन होगा और कौन कहां चुनाव लड़ेगी. यह भी बता दें कि, शाहनवाज हुसैन गया जिला के प्रभारी मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि, गया में खादी मॉल का निर्माण हो रहा है जो न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी.
इस दौरान उन्होंने बताया कि, गया में डोभी के पास सबल बीघा गांव में इंडस्ट्रियल पार्क विकसित की जा रही है जो न सिर्फ बिहार के लिए बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने बिहार और गया में किये जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए एक बार फिर दुहराया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार पूरे पांच वर्षों का अपना कार्यकाल पूरा करेगी. संवाददाता सम्मेलन में गया के जेडीयू सांसद विजय मांझी, पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, बाराचट्टी एमएलए ज्योति मांझी भी मौजूद थी. शाहनवाज हुसैन ने यहां आयोजित चैंबर ऑफ कॉमर्स तथा होटल एसोसिएशन ऑफ बोधगया द्वारा आयोजित बैठक में भी शिरकत किया.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.