सिटी पोस्ट लाइव: आज पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक बुलाई गयी. जिसमें तमाम पार्टी के नेताओं ने हिस्सेदारी ली. लेकिन इस बैठक में एलजेपी शामिल नहीं हुई. वहीं अब इस बैठक को लेकर राजनीति शुरू हो गयी. दरअसल, एनडीए की बैठक में एलजेपी को आमंत्रित करने को लेकर हम ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
हम ने इसकी कड़ी निंदा की है. हम पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि, चिराग पासवान को एनडीए की बैठक में बुलाए जाना एक निंदनीय कार्य हुआ है. लोजपा ने एनडीए के पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है और ऐसे दल को एनडीए में रखना दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उनका कहना है कि, एनडीए के साथ आगे पार्टी को रहना है या नहीं यह जीतन राम मांझी ही तय करेंगे.
इस तरह हम ने बीजेपी के इस फैसले की कड़ी निंदा की है. बता दें कि, एनडीए की बैठक में चिराग पासवान को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन उनकी सेहत सही नहीं रहने के कारण बैठक में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया गया.
Comments are closed.