बिहार में ‘ जाप (लो) ‘पार्टी कई समस्याओं को लेकर 16 जुलाई को घेरेगी विधानसभा
सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में घट रही तमाम घटनाओं को लेकर जन अधिकार पार्टी अब आर-पार के मूड में आ गई है. राज्य में बढ़ रही रेप, अपराधिक घटनाएं एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद पार्टी (लो )16 जुलाई को विधानसभा घेरने का मन बना चुकी है. ये बातें जन अधिकार छात्र परिषद के निर्वतमान प्रदेश महासचिव सह मगध प्रमण्डल प्रभारी विजय कुमार उर्फ गोलू यादव व निर्वतमान छात्र जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार यादव ने सयुक्त रूप से प्रेस वार्ता के माध्यम से दिया और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
इस मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद् औरंगाबाद जिला के इन नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. चमकी बुखार से रोज मासूमों की मौत हो रही है लेकिन सरकार इस समस्या के समाधान के लिए कुछ नहीं कर रही है. आगे जाप छात्र परिषद् के निर्वतमान प्रदेश महासचिव सह मगध प्रमण्डल प्रभारी विजय कुमार उर्फ गोलू यादव ने कहा कि औरंगाबाद से इस विधानसभा के घेराव में जिले से सैकड़ो छात्र शामिल होंगे. इस मौके पर जाप नेताओ ने कहा कि एक तरफ हमारी पार्टी के नेता पप्पू यादव दिन-रात बिहार के हित मे लड़ रहे हैं वहीं दूसरे तरफ बिहार का पूरा सत्ता और विपक्ष बिहार को लूटने और बर्वाद करने का ठेका ले रखा है .
वहीं निर्वतमान छात्र जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र कुमार यादव ने बिहार सरकार को पुरी तरह से समस्याओं को निपटाने में फेल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हजारो बेगुनाह रोज मारे जा रहे हैं और सरकार मुकदर्शक बनी हुई हैं. वर्षों से सत्ता का सुख ले रहे मुख्यमंत्री ने शिक्षा तथा स्वास्थ्य को बर्वाद कर दिया है. ऐसी स्थिती में सीएम नीतीश कुमार को मुजफ्फरपुर में सैकड़ों बच्चों और मगध प्रमण्डल में लू से हुई मौतों की जिम्मेवारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. मौके पर छात्र जिला प्रवक्ता रंजन कुमार यादव जिला सोशल मीडिया प्रभारी विक्रम कुमार,कॉलेज प्रभारी चंदन कुमार,जिला प्रधान महासचिव रविन्द्र बादशाह एवं छात्र नेता अमित कुमार उपस्थित थें.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.