बेतिया में एम्बुलेंस से ही प्रचार करने निकल पड़े मुखिया प्रत्याशी, प्रशासन ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी बढ़ गयी है. हर एक प्रत्याशी द्वारा चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगाया जा रहा है. वहीं, आज से छठे चरण के मतदान के लिए नामांकन शुरू हो गया है. इस बीच बेतिया से खबर सामने आ रही है जहां, एक मुखिया प्रत्याशी एम्बुलेंस से ही प्रचार-प्रसार करने के लिए निकल पड़े. वहीं, प्रत्याशी का यह विडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है. दरअसल, यह चुनाव प्रचार जिले के नरकटियागंज प्रखंड की शिकारपुर पंचायत अंतर्गत मुखिया पद के एक प्रत्याशी द्वारा किया जा रहा था.
जिसके बाद प्रशासन ने भी कड़ा रुख अपनाया और मुखिया प्रत्याशी के इस कदम को आचार संहिता का उल्लंघन बताया. जानकारी के मुताबिक, इस विडियो को देखने के बाद SDM धनंजय कुमार का कहना है कि वीडियो में एम्बुलेंस से प्रचार होते दिख रहा है. साथ ही कहा कि, इसे आदर्श आचार संहिता के नोडल पदाधिकारी व शिकारपुर थानाध्यक्ष को भेजा गया है. इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है.
वहीं, इस मामले की जानकारी आचार संहिता प्रभारी राहुल कुमार को भी दी गयी जिसके बाद उनका कहना है कि, सीनियर पदाधिकारी से वीडियो मिला है. लेकिन, सेक्टर पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि ऐसा कोई वीडियो सामने नहीं आया है. लगातार जांच की जा रही है. वहीं, इस मामले में मुखिया प्रत्याशी जितेंद्र राव से पूछा भी गया. जिस पर उन्होंने कहा कि, वे एम्बुलेंस में एक मरीज को लेकर जा रहे थे. वहीं, एम्बुलेंस में लगे झंडे के बारे में किये गए सवाल पर कहा कि, किसी ने लगा दिया है. फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है.
Comments are closed.