इमरान खान की अमेरिका में भारी बेईज्जती, बौखलाया पाकिस्तान
सिटी पोस्ट लाइव : पाकिस्तान को अपनी औकात का अमेरिका ने अहसास करा दिया. अमेरिका पहुंचने पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ तो वहीं पाक पीएम इमरान खान को बहुत बे-आबरू होना पड़ा. खबर के अनुसार पीएम मोदी जब ह्यूस्टन पहुंछे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. उनका रेड कार्पेट वेलकम हुआ और कई अमेरिकी अधिकारी उनकी अगवानी करने पहुंचे थे. लेकिन जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जब सऊदी के विमान से न्यू यॉर्क पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए कोई बड़ा अमेरिकी अधिकारी मौजूद नहीं था. पाकिस्तान को शर्मिंदगी उस वक्त हुई जब इमरान के आगे रेड कार्पेट भी लगभग एक फुट का ही बिछा था. इस पर पाक के रेल मंत्री भड़क गए और यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका भरोसेमंद नहीं है.
अब पाकिस्तान के लोग भी इमरान खान का मजाक उड़ा रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पीएम इमरान खान का विशाल रेड कार्पेट वेलकम अमेरिका में हुआ. अमेरिका की वरिष्ठ अधिकारी मलीहा लोधी उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थीं.गौरतलब है कि मलीहा लोधी संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की ही राजदूत हैं. अपने पीएम के इस अपमान से भड़के शेख रशीद ने कहा कि ‘कश्मीर के मामले में अमेरिका पर भरोसा नहीं किया जा सकता. एक चीन है, जिसकी दोस्ती पर विश्वास किया जा सकता है.’ उन्होंने कश्मीर को लेकर बेहद भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि कश्मीर की लड़ाई लड़ी जाएगी, चाहे इसमें मर जाया जाए या फिर मार डाला जाए.
उन्होंने कहा कि ‘कश्मीर के लिए पूरी पाकिस्तानी कौम जाग गई है. मरेंगे या मारकर रहेंगे.’ शेख रशीद ने अन्य पाकिस्तानी नेताओं की तरह कश्मीर को लेकर ऐसे आरोप लगाए जो वास्तविकता से मेल नहीं खाते. उन्होंने कहा कि भारत में कश्मीरी नेतृत्व जेल में है. वहां मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कट्टरपंथी बताते हुए उन्होंने कहा कि मोदी का एजेंडा पाकिस्तान को खत्म करना है.और उस मोदी का अमेरिका में रेड कारपेट वेलकम हो रहा है.
गौरतलब है कि शेख रशीद ही वो पाकिस्तानी मंत्री थे जिन्होंने कश्मीर से धरा 370 हटाये जाने के बाद अक्टूबर-नवंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध होने की भविष्यवाणी कर दी थी.उन्होंने भारत को ‘चेतावनी’ देते हुए यह भी दावा किया था कि पाकिस्तान के पास बड़े ही नहीं, पाव-आधा पाव तक के एटमी हथियार भी हैं, जो किसी खास इलाके को लक्ष्य बनाने की क्षमता रखते हैं.
Comments are closed.