पटना साहिब का प्लान सेट करने में अहम हुई मुकेश सहनी की भूमिका, देर रात हुई बैठक
सिटी पोस्ट लाइवः पटना साहिब लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। बीजेपी की प्रतिष्ठा यहां इसलिए दांव पर लगी है क्योंकि इस बार बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के खिलाफ शत्रुध्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। शत्रुध्न सिन्हा दो बार इस सीट से बीजेपी के सांसद रहे हैं और जब बीजेपी के साथ रिश्ते तल्ख हुए तो उन्होंने बीजेपी छोड़ी और कांग्रेस ज्वाइन कर लिया। जाहिर है जो सीट बीजेपी के खाते में जाती रही है उसे 2019 में भी अपने खाते में बनाए रखना चुनौती होगी क्योंकि दो बार के सांसद शत्रुध्न सिन्हा इस बार बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इधर शत्रुध्न सिन्हा की जीत के लिए भी महागठबंधन खूब पसीना बहा रहा है। अब मुकेश सहनी को जिम्मेदारी दी गयी है पटना साहिब के प्लान को पूरी तरह सेट करने की।
मुकेश सहनी और शत्रुध्न सिन्हा ने देर रात तक बैठक की है। शत्रुध्न सिन्हा के पक्ष में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रोड शो करने वाले हैं और साथ हीं मुकेश सहनी भी शाॅटगन के लिए रोड शो करेंगे। कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा को मुकेश सहनी का साथ मिल चुका है. पटना साहिब से लोकसभा के कैंडिडेट शत्रुघ्न सिन्हा के फेवर में झारखंड से भी नेता बुलाए गए हैं. सुबोधकांत सहाय कांग्रेस के सीनियर लीडर हैं. वह पटना में हैं. कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों तक सुबोधकांत सहाय पटना में ही टिके रहेंगे. कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा को मुकेश सहनी का साथ मिल चुका है.
पटना साहिब से लोकसभा के कैंडिडेट शत्रुघ्न सिन्हा के फेवर में झारखंड से भी नेता बुलाए गए हैं. सुबोधकांत सहाय कांग्रेस के सीनियर लीडर हैं. वह पटना में हैं. कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों तक सुबोधकांत सहाय पटना में ही टिके रहेंगे.इधर बड़ी खबर मिल रही है देर रात तक मुकेश सहनी और सुबोधकांत सहाय के बीच मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में पटना साहिब लोकसभा सीट को फतह करने की रणनीति बनाई गई. कुल मिलाकर के बिहार में आखिरी फेज 19 मई को पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है.
Comments are closed.