सिटी पोस्ट लाइव : सभी दल चुनाव की तैयारी में जुटे हैं.कोई कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहा है तो कोई वर्चुअल रैली और मीटिंग.लेकिन RJD नेता तेजस्वी यादव ट्वीटर के जरिये ही चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं.वो दिखाने के लिए दो दिन बाढ़ पीड़ितों के बीच घूम आये .उसके बाद वो घर से बाहर नहीं निकले हैं.वो रोज सुबह सुबह ट्वीट के जरिये नीतीश सरकार पर हमला करते हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार की सुबह सुबह नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए एक कार्टून अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में सुशील कुमार मोदी से मीडिया के लोग सवाल पूछ रहे हैं और सवाल का जवाब बेहद अटपटा आ रहा है.दरअसल नेता प्रतिपक्ष के तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नीतीश सरकार से बाढ़, बेरोजगारी, महँगाई, अपराध, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कोरोना पर सवाल पूछो तो वो सीधा पटना से पट्टाया और राँची से कराची पहुँच जाते है. 15 वर्षों के राजा पता नहीं क्यों मुद्दों से मुँह छुपाते भागते-फिरते है? सुशासनी बाबुओं के पास जवाब ही नहीं है.
तेजस्वी के द्वारा पोस्ट किये गए इस कार्टून में सुशील मोदी और एक रिपोर्ट के बीच की बातचीत है. कार्टून मोड में बनाए गए इस वीडियो में रिपोर्टर बिहार में कोरोना के हालात को लेकर सवाल पूछता है तो सुशील मोदी पाकिस्तान को देखने की बात कर रहे हैं. रिपोर्टर अगला सवाल बिहार में बाढ़ के हालात पर पूछ रहा तो सुशील मोदी उसका जवाब महाराष्ट्र के डूबने की बात कह कर दे रहे हैं.
Comments are closed.