‘नीतीश का मन बदला तो उनको साथ लेने पर होगी बात, अभी बीजेपी के षड़यंत्र के साथी हैं’
सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में नीतीश कुमार की एंट्री को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बड़ी बात कह दी है। मदन मोहन झा ने कहा है कि बीजेपी देश के साथ षड़यंत्र कर रही है और नीतीश कुमार यह समझने को तैयार हीं नहीं है कि बीजेपी देश तोड़ रही है। जिस दिन उनका मन बदलेगा उस दिन उनको साथ लाने पर बातचीत होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध मार्च कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कल लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास किया गया है। यह हिन्दुस्तान के लोकतंत्र पर हमला है। भारत में सभी जाति सभी धर्म के लोग रहते हैं। सभी को समान रूप से जीने का अधिकारी है। केन्द्र सरकार द्वारा जानबूझकर षड़यंत्र रच रही है। असली मुद्दों से देश को भटकाने के लिए ऐसे बिल लाती है केन्द्र सरकार।
रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मदन मोहन झा ने कहा कि पहले नीतीश कुमार से पूछा जाना चाहिए कि इस वक्त उनको क्या जरूरी लगता है। बीजेपी को हटाने के लिए जो लोग साथ आएंगे हम उनका स्वागत करेंगे लेकिन अंतिम निर्णय शीर्ष नेतृत्व करेगा। अभी तक नीतीश कुमार यह मानने को तैयार हीं नहीं है कि बीजेपी भारत को तोड़ रही है अगर नीतीश कुमार का मन बदलेगा तो उनको साथ लाने पर बात होगी।
Comments are closed.