City Post Live
NEWS 24x7

लालू यादव चाहें तो मुझे गोली मरवा दें और कुछ नहीं कर सकते: CM नीतीश कुमार.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :.पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के इस बयान से कि वो नीतीश कुमार का विसर्जन करने आए है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इस कदर आहट हैं कि उन्होंने यहांतक कह दिया – चाहें तो लालू यादव मुझे गोली मरवा दे और कुछ नहीं कर सकते. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने कहा है कि वो कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Kusheshwarsthan and Tarapur assembly by-elections) में अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन का “विसर्जन” को सुनिश्चित करेंगे.

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि “मैं अस्वस्थ था और हिरासत में था जिसके कारण मैं दो चुनावों में प्रचार नहीं कर पाया लेकिन अब उपचुनाव हो रहे हैं और लोगों के प्यार के कारण मैं वापस आने में कामयाब रहा हूं. 27 अक्टूबर (अक्टूबर) को मैं कुशेश्वर अस्थान और तारापुर उपचुनाव सीटों पर जनता को संबोधित करूंगा.”उपचुनावों में दोनों सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों के बड़े अंतर से जीतने का दावा करते हुए लालू यादव ने कहा, “मुझे पता है कि तेजस्वी दोनों जगहों पर प्रचार कर रहे हैं और (सत्तारूढ़) एनडीए को बहुत अच्छी तरह से कड़ी टक्कर दे रहे हैं. मैं ‘विसर्जन’ सुनिश्चित करूंगा.” नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा “नीतीश कुमार का गुणगान किया गया. पीएम मोदी, बीजेपी को पता होगा. “पीएम नीतीश जैसा होना चाहिए” के नारे लगा रहे थे. उन्हें पीएम मेटीरियल के रूप में बताया जा रहा था. ऐसा अहंकार और लालच.”

कांग्रेस से गठबंधन और हाल ही में हुई कांग्रेस की तरफ से की गई बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि गठबंधन समान विचारधारा वाले लोगों, धर्मनिरपेक्ष ताकतों से बनता है. राज्य स्तर पर भी हमने कांग्रेस, वाम और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन किया. लालू यादव ने कहा, “क्या हमसे ज्यादा किसी ने कांग्रेस पार्टी की मदद की है, डिफेंड किया है. नेशनल लेवल पर हम लोग कांग्रेस को मानते हैं, ऑल इंडिया पार्टी है, पुरानी पार्टी है. छुटभैया सब जो है अपना नौकरी करता रहता है.”

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.