सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. लालू यादव अपनी तबियत को लेकर फिलहाल तो दिल्ली में हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वे लगातार बिहार की जनताओं के नजदीक हैं. इस बीच जन्माष्टमी के अवसर पर उनका कृष्ण अवतार में मूर्ति सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इससे पहले कई बार लालू यादव के कार्टून बनाये गए हैं. लेकिन, यह पहली बार है जब इस तरह मूर्ति सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बता दें कि, इस मूर्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव के द्वारा वायरल की गयी है. इस तस्वीर को तेजप्रताप यादव ने अपने फेसबुक पेज सेकेंड लालू तेजप्रताप पर पोस्ट की है. वहीं, लालू की इस मूर्ति वाली तस्वीर को फेसबुक पर सबसे पहले राघोपुर के रहने वाले सुनील यादव नाम के अकाउंट से डाली गई है. यह मूर्ति हुबहू लालू यादव के जैसा ही बनाया गया है. इस मूर्ति में लालू यादव एक हाथ में चक्र लिए हुए हैं तो दुसरे हाथ में बांसुरी.
इतना ही नहीं इस मूर्ति में लालू यादव अपने पसंदीदा ड्रेस कुर्ता पायजामा में भी हैं और उनके गले में तीन माला है. लालू प्रसाद पैर पर पैर चढ़ाकर अपने अंदाज में बैठे हैं. इसके साथ ही इस पोस्ट में लिखा है कि, “मेरा एक ही धर्म है और वो बड़े साहब लालू जी की विचारधारा को उन्हीं के अंदाज में जन-जन तक पहुंचाना. कृष्ण भक्तों द्वारा आदरणीय लालू जी की मूर्ति बनाकर जन्माष्टमी पर पूजा की”.
Comments are closed.