सिटी पोस्ट लाइव : नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में मचे बवाल के बीच आज बिहार में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. लेकिन यह श्रृंखला पूरी तरह से फेल हो गई और तेजस्वी ने मंसूबों पर पानी फिर गया. दरअसल आज मानव श्रृंखला का तेजस्वी ने आवाहन किया था, लेकिन इस श्रृंखला में शामिल होने के लिए बहुत कम लोग ही राजधानी पहुंचे. लेकिन जो पहुंचे वे भी इस भीषण ठंड में ठिठुरते दिखे. वहीं इस श्रृंखला को लेकर राजद ने दावा किया था कि ये श्रृंखला ऐतिहासिक होगी.
बता दें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि केंद्र सरकार के बिल के खिलाफ और किसानों के समर्थन में बिहार में ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनेगी. तेजस्वी ने शुक्रवार को पटना में कांग्रेस समेत वाम दल के नेताओं के साथ बैठक की और कार्यक्रम को लेकर मंत्रणा हुई. विपक्ष के इस कार्यक्रम की महत्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के एम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब होने के बावजूद तेजस्वी यादव वापस बिहार लौटे हैं.
उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक कर पूरी ताकत झोंक दी. तेजस्वी की इस मुहिम को भाकपा (माले) और कांग्रेस के साथ साथ महागठबंधन की दूसरी पार्टियों का भी साथ तो मिला है. लेकिन इसके बावजूद यह श्रृंखला फेल दिखाई दे रही है. जाहिर इससे पहले राजद ने मानव श्रृंखला बनाने के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं लेने की खबर सामने आई. हालांकि राजद नेताओं का ये दावा था कि उन्होंने अनुमति ली, लेकिन नीतीश सरकार बिल्कुल नहीं चाहती की यह श्मानव श्रृंखला बने.
Comments are closed.