सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान की ‘आशीर्वाद यात्रा’ जारी है। चिराग पासवान रविवार को शिवहर पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। आशीर्वाद यात्रा में सीएम नीतीश कुमार को वे लगातार निशाने पर ले रहे हैं यहां भी उन्होंने जमकर निशाना साधा। चिराग पासवान के कहा कि वे गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे अब बिहार में मध्यावधि चुनाव निश्चित होती दिख रही है।
आज "आशीर्वाद यात्रा" के दौरान हॉस्पिटल चौक, नरवारा, शिवहर मेन रोड पर कार्यकर्ता साथियों एवं जनता द्वारा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी का भारी जन समर्थन और स्नेह के साथ भव्य स्वागत किया गया। pic.twitter.com/rSU2Q9L0zs
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) August 8, 2021
चिराग पासवान ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की विचारधारा में काफी अंतर है। जिससे कभी भी बिहार में विधानसभा चुनाव हो सकता है। उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार तो मध्यावधि चुनाव तैयारी की मुहिम में जुट गए हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीजेपी जातिगत जनगणना का विरोध कर रही है। वहीं सीएम नीतीश कुमार जाति जनगणना कराने को हवा दे रहे हैं।
आज "आशीर्वाद यात्रा" के दौरान चितकोहरा खुशी वाटिका मैरिज हॉल, पटना में लोजपा सेक्युलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सत्यानंद शर्मा जी ने अपने हजारों समर्थकों एवं कार्यकर्ता साथियों के साथ लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी के नेतृत्व में लोजपा में शामिल pic.twitter.com/iVM9UHq2cS
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) August 8, 2021
चिराग पासवान ने ‘बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट’ का नारा देते हुए नीतीश सरकार की बखिया उखेड़ दी। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में बिना घूस दिए कोई काम नहीं हो रहा है। जिससे काम की गुणवत्ता प्रभावित हो रहा है। यह सरकर अपने कर्मो के कारण कार्यकाल पूरा नहीं करेगी। लोक सभा के चुनाव से पहले बिहार में मध्यावधि चुनाव होंगे।
इससे पहले ‘आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान पटना के चितकोहरा खुशी वाटिका मैरिज हॉल में लोजपा सेक्युलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सत्यानंद शर्मा अपने हजारों समर्थकों एवं कार्यकर्ता साथियों के साथ लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के समक्ष लोजपा में शामिल हुए।
Comments are closed.