सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां पूरी तरह एक्टिव हैं. वर्चुअल रैलियों के माध्यम से जनता को संबोधित कर रहे हैं. वहीं सीटों के बंटवारे को लेकर अभीतक NDA या महागठबंधन भीतर कलह बरकार है. चिराग जदयू से नाराज हैं तो RLSP और कांग्रेस को अबतक सीटों का स्पष्टीकरण तक नहीं मिला है. इस बीच राजनीतिक गलियारे में अफवाह टहल रही है कि तेजस्वी यादव और चिराग पासवान एक साथ नजर आ सकते हैं. इस बात को लेकर जब तेजस्वी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी ऐसी कोई बात नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि हां हम लोग जब कहीं मिलते-जुलते हैं तो हाय-हेलो हो जाया करता है. इस दौरान तेजस्वी ने यह भी कहा कि अगर आगे ऐसी कोई बात होगी तो सबके सामने होगी.
इस दौरान तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर खुलकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा है कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी सहूलियत के साथ सियासत करते हैं. पिता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका के मामले में तेजस्वी यादव ने उम्मीद जताई है कि आरजेडी प्रमुख को जमानत मिल सकती है. तेजस्वी ने अपनी उम्मीदों को बल देते हुए कहा कि इसी मामले में अन्य लोगों को हाफ सनेट्स पूरा होने के कारण न्यायालय से जमानत मिल चुका है, इसी लिए हम लोगों को भी उम्मीद है कि पिता लालू यादव को भी इस बार जमानत मिल जाएगी.
बता दें इससे पहले तेजस्वी यादव ने बेरोजगार युवा साथियों और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा आहूत निजीकरण एवं प्रदेश में व्याप्त भयंकर बेरोजगारी के खिलाफ आज 9 सितम्बर रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद कर दीप,दिया,मोमबत्तियां और लालटेन जलाने की अपील की. तेजस्वी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से कहा कि अगर RJD को इस बार बिहार में सरकार बनाने का मौका मिलता है तो किसी भी जाति धर्म का कोई भी काबिल युवक बेरोजगार नहीं रहेगा. इसके लिए मेरी पार्टी विशेषज्ञों की मदद से रोडमैप बना रही है.
गौरतलब है कि चिराग पासवान और तेजस्वी यादव दोनों नीतीश कुमार की नीतियों और विकास पर निशाना साध रहे हैं. एक विपक्ष से तो दूसरा गठबंधन में होते हुए. सीटों का NDA में अबतक बंटवारा हुआ नहीं है तो चिराग कोई बड़ा फैसला लेने में देर भी नहीं करेंगे. हालांकि ये कहना कि चिराग तेजस्वी के साथ जायेंगे थोडा मुश्किल है. क्योंकि बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक से ये खबर सामने आई थी कि लोजपा BJP के साथ है और JDU के खिलाफ. जरुरत पड़ी तो अकेले चुनाव में उतर जायेंगे. इतना है नहीं जहां भी जदयू प्रत्याशी उतरेंगे वहां चिराग अपने प्रत्याशी उतार देंगे. इस बात में कितनी सच्चाई है ये आने वाले वक्त में साफ़ हो जायेगा.
Comments are closed.