सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आज दूसरे दिन भी सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. प्रश्नोत्तर काल के दौरान दोनों पक्ष के लोग के बीच जवाब-तलब किया गया. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में विधायकों की पिटाई का मामला उठाया गया. जिसके बाद सदन में काफी बवाल हुआ और इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. फिलहाल, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार को पूरी तरह से घेर लिया. उन्होंने विधायकों की पिटाई के मामले में पूछा कि,इस मामले में केवल 2 सिपाही को क्यों निलंबित किया गया. कल तो कोई पुलिस वाला विधायक को गोली मार देगा और उसे सिर्फ निलंबित किया जाएगा. साथ ही कहा कि, 23 मार्च को सदन में हुई घटना पर बहस होनी चाहिए और इससे सदन में लगे दाग को हटाया जा सकता है.
हालांकि, इस पर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सदन में जो कुछ भी हुआ, उस पर विधानसभा अध्यक्ष को निर्णय लेना है. इसके साथ ही उन्होंने जातीय जनगणना का मुद्दा भी उठाया. इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि, जातीय जनगणना के प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भी भेजा गया. लेकिन उसके बावजूद केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना की मांग को खारिज कर दिया. वहीं, उन्होंने जातीय जनगणना की एक बार फिर से मांग कर दी है.
Comments are closed.