कोरोना पॉजिटिव शख्स को पनाह देनेवाला पटना का एक होटल सील
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दिन रात काम कर रही है. हर रोज नए नए फैसले लिए जा रहे हैं. संक्रमण के हर संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए कारवाई की जा रही है. आज इसी सिलसिले में पटना के एक होटल को सील कर दिया गया है. खबर के मुताबिक सीवान के जिस शख्स का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है वो पटना के स्टेशन रोड के होटल में रुका था. यह जानकारी मिलते ही प्रशासन ने इस होटल को सील कर दिया है.जानकारी के मुताबिक विदेश से सीवान लौटा जिस शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वो इसी होटल में ठहरा हुआ था.
प्रशासन को जैसे ही इस बात की खबर लगी प्रशासन ने तत्काल होटल को सील कर दिया है. इसके साथ उस दौरान होटल में रुके अन्य 6 लोगों को भी कोरोना टेस्ट के लिए एनएमसीएच भेजा गया है.गौरतलब है कि बिहार में अबतक 32 लोग को कोरोना संक्रमित पाया गया है. सरकार की यह कोशिश है कि कोरोना के चेन को हर हाल में ब्रेक कर दिया जाए. इसी सिलसिले में इस होटल को सील कर दिया गया है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कौन कौन होटल का कर्मचारी उस कोरोना मरीज के संपर्क में आया था.
Comments are closed.