सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने प्रशासन द्वारा उन्हें होम कोरेन्टीन किये जाने को नियम विरुद्ध बताते हुए कहा कि राज्य सरकार राजनीतिक विद्वेष से कार्य कर रही है। प्रशासनिक अधिकारी भी सरकार के इशारे पर विधि विरुद्ध निर्णय ले रहे हैं जो राज्य के लिये शुभ संकेत नही है। दीपक प्रकाश ने रांची उपायुक्त के नाम पत्र लिखते हुए राज्य के मुख्य सचिव को भी पत्र की प्रति भेजी है। पत्र में दीपक प्रकाश ने कहा कि वे राज्य के नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिये सभापति के बुलावे पर नई दिल्ली गए थे ।विधायी कार्यों को पूरा कर शपथ ग्रहण के बाद वे रांची लौटे है जहाँ उन्हें एयरपोर्ट से ही होम कोरेन्टीन का मुहर लगा दिया गया।
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट प्रावधान है कि विधायी ,प्रशासनिक जैसे आवश्यक कार्यों केलिये यात्रा करने वालों पर होम कोरेन्टीन का नियम लागू नही होगा। बावजूद इसके उन्हें होम कोरेन्टीन किया गया जो राज्य सरकार की ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री और अधिकारी मंत्रालय के आवश्यक प्रशासनिक कार्यों केलिये यात्रा कर रहे हैं। आज ही रांची में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आने का कार्यक्रम है। गौरतलब है कि दीपक प्रकाश समेत देशभर के विभिन्न राज्यों से निर्वाचित राज्यसभा सांसदों को संसद भवन में पिछले सप्ताह शपथ दिलायी गयी और उनके वापस आने के बाद एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके बांह पर होम क्वारंटाइन का मुहर लगाकर 14 दिनों तक घर में रहने की सलाह दी।
Comments are closed.