City Post Live
NEWS 24x7

राजनीतिक गलियारे में नहीं मनाई गई होली, युवाओं ने खेली कुर्ताफाड़ होली

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

राजनीतिक गलियारे में नहीं मनाई गई होली, युवाओं ने खेली कुर्ताफाड़ होली

सिटी पोस्ट लाइव : रंगों का त्योहार होली आज उत्साह के साथ पुरे देश में मनाया जा रहा है. बिहार सहित देश के सभी इलाकों में होली की धूम देखने को मिल रही है. बच्चे, बुढ़े, जवान सभी उम्र के लोग होली का आनंद उठा रहे हैं. घरों में तरह-तरह के पकवान बन रहे हैं हाथों में पिचकारी लिए बच्चे मस्ती में डूबे हुए हैं.राजधानी पटना की सडकों पर नौजवान होली की हुडदंग करते नजर आये. एक दुसरे पर रंग गुलाल फेंकते और कुर्ताफाड़ होली खेलते नजर आये.

लेकिन राजनीतिक गलियारे में होली का रंग बेहद फीका रहा. RJD और JDU समेत किसी भी राजनीतिक दल ने पुलवामा आतंकी हमला की वजह से होली नहीं मनाया. लालू यादव और मुख्यमंत्री आवास पर होली के दिन विरानगी छाई रही.डीजीपी ने भी होली नहीं मनाई. हर साल पुलिसकर्मियों के साथ डीजीपी के होली मनाये जाने की परंपरा रही है. लेकिन इस साल जब सत्ता के गलियारे में होली नहीं मनी और ना ही डीजीपी आवास पर होली का कोई रंग दिखा.

होली के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं. हालांकि चुनाव होने के कारण इस बार सियासी होली में सूनापन देखने को मिल रहा है. आदर्श अचार संहिता लागू होने के कारण राजनेता होली के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.