City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी हाईकोर्ट में तलब, कल होना है हाजिर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आम आदमी पार्टी के नेता प्रवीण अमानुल्लाह ने अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पटना की सडकों को जगह जगह पर जाम कर दिए जाने की शिकायत पटना हाईकोर्ट से की है.. प्रवीण ने हाईकोर्ट से बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह के पटना दौरे को लेकर राजधानी कई सडकों को ब्लॉक कर जाम की नौबत पैदा कर देने की शिकायत की है.गौरतलब है कि अमित शाह आज सुबह पटना पहुंचे हैं. उनके आगमन को लेकर राजधानी की सडकों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. जगह जगह पर पुलिस ने ट्राफिक को  रोक दिया था जिसकी वजह से जाम लग गया था.  घंटों लोग सड़क जाम में फंसे रहे. इस जाम में प्रवीन अम्मानुलाह भी फंस गई थीं, नाराज होकर वो सीधे हाईकोर्ट पहुँच गईं. 

प्रवीण अमानुल्लाह ने आरोप लगाया है कि एक राजनीतिक दल के कार्यक्रम और एक नेता की सहूलियत के लिए राजधानी की कई सडकों को बंद कर जाम की नौबत पैदा प्रशासन ने कर दिया. हाईकोर्ट ने प्रवीण अमानुलाह की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजी पुलिस के एस  दिवेदी को शुक्रवार को कोर्ट में तलब कर दिया है.प्रवीण अम्मानुलाह ने कहा कि प्रशासन इतना संवेदनहीन हो गया है कि उसे आम आदमी की चिंता और परवाह ही नहीं. सारे अधिकारी अपने पोलिटिकल मास्टर्स को खुश करने के लिए लोगों को मुसीबत में डालने से भी संकोच नहीं कर रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.