City Post Live
NEWS 24x7

हेमंत सोरेन लेंगे आज झारखंड CM पद की शपथ, देश भर के विपक्षी नेताओं का जुटान.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

हेमंत सोरेन लेंगे आज झारखंड CM पद की शपथ, देश भर के विपक्षी नेताओं का जुटान.

सिटी पोस्ट लाइव : आज हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद का दुबारा शपथ लेगें. JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रांची के मोहरबादी मैदान में शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह का मंच विपक्षी नेताओं का मंच नजर आएगा.शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पी चिदंबरम, प्रियंका गांधी, अहमद पटेल, शरद पवार के साथ बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, बसपा अध्यक्ष मायावती, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, सीपीआइ नेता कन्हैया कुमार, सांसद टीआर बालू भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं..

हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.बाकी मंत्रिमंडल का विस्तार 14 जनवरी के बाद होगा.सूत्रों के अनुसार मंत्री पद को लेकर अभीतक सबकुछ तय नहीं हो पाया है. महागठबंधन के घटक दल ही अभीतक तय नहीं कर पाए हैं कि मंत्री किसे बनाना है.जब वो नाम तय कर लेगें तब हेमंत सोरेन उन्हें अपने मंत्रिमंडल में शामिल करेगें. मंत्रियों के विभागों को लेकर भी अंदरखाने में कुछ चल रहा है.इसी बात को ध्यान में रखते हुए खरमास के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार करने का फैसला हुआ है.

फिलहाल कांग्रेस से पांच, झामुमो से छह और राजद से एक विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल करने के फॉर्मूले पर सहमति बन चुकी है. झारखंड विकास मोर्चा के तीन विधायकों और अन्य निर्दलीय विधायकों का समर्थन इस सरकार को अलग से मिल रहा है.मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन का यह दूसरा कार्यकाल होगा. उनके अलावा बाबूलाल मरांडी, मधु कोड़ा और रघुवर दास भी एक-एक बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जबकि शिबू सोरेन और अर्जुन मुंडा ने तीन-तीन बार सत्ता की बागडोर संभाली है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.