सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा की हेमंत सबसे बड़ी सरकार के कार्यकाल में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, और संगठित गिरोह फिर से पनपने लगा है। इसके अतिरिक्त सरेआम दुष्कर्म की घटनाएं भी होने लगी है। प्रतुल ने रविवार को कहा की फिरौती नहीं मिलने पर साहिबगंज के अपहृत व्यवसायी अरुण कुमार शाह की बेदर्दी से अपराधियों ने हत्या कर दी।राज्य में अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की साहिबगंज में अपहृत व्यवसायी की खोज में गए पुलिस पार्टी पर इन्होंने गोलियां चलाई और एक पुलिस अधिकारी को घायल भी कर दिया। प्रतुल ने कहा की इस बात की गहन जांच होनी चाहिए की पिछले 6 महीने में ऐसे संगठित गिरोहों के पनपने के पीछे किसका हाथ है? प्रतुल ने कहा की राजमहल में एक बच्ची के साथ बलात्कार होता है और बाद में पीड़िता के घर पर मुकदमा वापसी के लिए गोलियां भी चलाई जाती है।
Read Also
प्रतुल ने कहा की कोयले के कारोबार को लेकर भी अपराधियों के द्वारा चंदवा थाने के निकट साइडिंग पर सार्वजनिक रूप से गोलियां चलाई जाती हैं।गैंगस्टर फेसबुक पर हथियार लहराते अपनी तस्वीर डाल रहे हैं और उनको पुलिस पकड़ नहीं पा रही।यह सब दिखा रहा है की प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट होती जा रही है और हेमंत सरकार प्रदेश को जंगलराज की ओर ढकेल रही है। प्रतुल ने राज्य सरकार से मांग की विधि व्यवस्था की स्थिति में तुरन्त सुधार करें अन्यथा भाजपा अब लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी।
Comments are closed.