सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर बाउरी ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है और आने वाले समय में भाजपा कार्यकर्ता व प्रदेश की जनता इस सरकार को चुटकी में मसलकर भाजपा के नेतृत्व में नई सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की हेमंत सरकार विकृत राजनीति का शिकार हो गई है। उन्होंने कहा कि तकरीबन दो वर्षों में विकास एक भी काम नहीं हुए औऱ राज्य सरकार बदले की भावना को लेकर काम कर रही है। उन्होंने प्रदेश की हेमंत सरकार पर आरोप लगाया है कि नवनिर्मित विधानसभा व माननीय उच्च न्यायालय के भवन निर्माण के मामले की जांच का आदेश दिया है जो महज बदले की कार्रवाई से ही काम कर रही हैं।
दरअसल पूर्व मंत्री अमर बाउरी शनिवार की अपराहन चतरा में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक कोरोना महामारी में भूमिका विषय पर सेमिनार को संबोधित करने के क्रम में उक्त बातें बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने केंद्र द्वारा आवंटित 34प्रतिशत कोरोना वैक्सीन को बर्बाद कर सबसे बड़ा पाप किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के तकरीबन 34 करोड़ लोगों को अब तक वेक्सीन लगाई जा चुकी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने स्वदेश में वैक्सीन का निर्माण कराया है।
उन्होंने इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील कर कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना जैसी महामारी से लड़ने को लेकर एक योजना बनाई थी, जो पूरी तरह सफल रही है। उन्होंने कहा कि आज देश हर जिलों में पर्याप्त ऑक्सीजन व अन्य सारी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जान जोखिम में डालकर गांव-गांव लोगों को जागरूक करने व गरीबों तक अनाज पहुंचाने का काम किया है।
इस मौके पर भाजपा के सिमरिया के विधायक किसुन कुमार दास ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी राज्य सरकार पूरी तरह विफल रही है। इस मौके पर चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, जयप्रकाश सिंह भोक्ता, जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रजनीकांत, जिला महामंत्री मुकेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि शिव बालक सिंह आदि मौजूद थे।
Comments are closed.