हेमंत ने सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर पत्नी के नाम खरीदी जमीन: भाजपा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और विधायक शिवशंकर उरांव ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सोरेन ने सीएनटी एक्ट का उल्लंघन करके अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के नाम जनजातीय जमीन खरीदी है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल और उसके नेता आदिवासी जल, जंगल और जमीन के सुरक्षा व संरक्षण की बात करते हैं, उनका ऐसा कृत्य करना, उनके दोहरे चरित्र को उजागर करता है। उरांव बुधवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारोंं से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता के सामने रक्षक का चेहरा और नेपथ्य में जनता के अधिकारों का हन्ता। अब जनता को सजग होना चाहिए, ऐसे दोहरे चरित्र के लोगों और संगठनों से। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने क़ानूनी प्रक्रिया के तहत हेमंत सोरेन ने राजू उरावं की जमीन को औने पौने दाम देकर डरा-धमकाकर और दबाव बनाकर हासिल किया गया है। यह तो उनके कृत्य की मात्र एक बानगी है। मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक बड़ाईक ने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्यभर में सात जिलों में कई एकड़ जमीन अवैध तरीके से ख़रीदा और हथियाया है, जिस पर सरकार ने गंभीरतापूर्ण समुचित क़ानूनी प्रक्रिया के तहत जांच कर के कब्ज़ा किया। सरकार जमीन को वास्तविक भू रैयत को हस्तगत कराएगी। प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांंव ने कहा कि हेमंत सोरेन ने शादी के पश्चात गलत तरीके से अपनी पत्नी का पता भी पिता के पते पर देकर खरीदारी की है। यह गुमराह करने वाला कृत्य है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के बाहर जनजाति समाज का कोई व्यक्ति यदि जनजाति समाज के व्यक्ति से कोई भूमि खरीदना चाहता है, तो दोनों को एक ही थाना क्षेत्र का निवासी होना आवश्यक है।
Comments are closed.