City Post Live
NEWS 24x7

तेजप्रताप के ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी पर आज सुनवाई, तय होगा ‘सात फेरों’ का भविष्य!

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

तेजप्रताप के ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी पर आज सुनवाई, तय होगा ‘सात फेरों’ का भविष्य!

सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार का दिन लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के लिए बेहद ख़ास है.आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव द्वारा दी गई तलाक की अर्जी पर गुरुवार को पटना के फैमिली कोर्ट में सुनवाई होगी. गुरुवार को यह तय हो सकता है कि तेजप्रताप का ऐश्वर्या के साथ सात फेरों का रिश्ता जारी रहेगा या फिर अदालत तेजप्रताप की दलील को मानते हुए उनकी पत्नी से उनको तलाक दिलवा देगी.

8 जनवरी को तेजप्रताप यादव के तलाक की अर्जी पर होने वाली सुनवाई टल गई थी. तलाक की अर्जी पर जिस जज को सुनवाई करनी थी उनका ट्रांसफर हो गया था और नए जज ने सुनवाई की अगली तारीख 31 जनवरी निर्धारित कर दी थी.इससे पहले की सुनवाई में तेजप्रताप यादव स्वयं हाजिर होते रहे हैं. पिछली सुनवाई में ऐश्वर्या राय की ओर से वकील के द्वारा हाजिरी लगाई गई थी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुनवाई में भी तेजप्रताप स्वयं पेश हो सकते हैं. ऐश्वर्या राय की ओर से उनके वकील हाजिर होंगे.

गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव ने अपनी शादी के पांच महीने के बाद ही पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय से तलाक लेने के लिए 2 नवंबर को पटना सिविल कोर्ट में याचिका दायर की थी. तेजप्रताप यादव ने 13 (1) (1a) हिन्‍दू मैरिज एक्‍ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दी है, जिसका केस नंबर 1208 है. तेजप्रताप की शादी बिहार के पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के बेटी ऐश्वर्या के साथ 12 मई को हुई थी.अब सबकी नजर कोर्ट के फैसले पर टिकी है. वैसे ऐश्वर्या अभी भी राबडी देबी के साथ उनके आवास पर ही रह रही है.तेजप्रताप भले ऐश्वर्या को तलाक दे दें लेकिन राबडी देबी उसे छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.