City Post Live
NEWS 24x7

लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई कल, अदालत ले सकती है बड़ा फैसला

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो और चारा घोटाले में सजायाफ्ता काट रहे लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी. वहीं झारखंड हाईकोर्ट इस मामले में कोई बड़ा फैसला ले सकती है. बता दें कि, लालू प्रसाद की ओर से अपनी कस्टडी की अवधि को लेकर एक रिपोर्ट अदालत में दाखिल की गई थी और उसी दौरान जमानत पर जल्द सुनवाई के लिए विशेष आग्रह किया था. जिसके बाद झारखंड हाईकोर्ट कल सुनवाई के लिए तैयार हो गयी है.

आपको यह भी बता दें कि, यह मामला दुमका कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित है. दरअसल इस मामले में सीबीआई की अदालत में लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा सुनाई है. वहीं लालू प्रसाद की तरफ से कहा गया है कि इस मामले में उन्होंने अपनी आधी सजा पूरी कर ली है. वहीं कल सुनवाई के बाद ही पता चलेगा की उन्हें बेल मिलती है या अभी भी वेह जेल में ही रहते हैं.

फिलहा, लालू प्रसाद यादव दिल्ली AIIMS में भर्ती है. कुछ दिन पहले उनकी तबियत ज्यादा ख़राब हो गयी थी जिसके बाद उन्हें रांची रिम्स से दिल्ली के AIIMS में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं तेजप्रताप यादव ने लालू यादव को जेल से रिहा करने की भी मांग की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया जिसके जरिये एक आजादी पत्र को जारी किया गया और लालू यादव को जेल से रिहा करने की मांग की.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.