रांची HC पर टिकीं लालू फैमिली की निगाहें, लालू यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई.
सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू यादव की जमानत याचिका पर आज सुनावाई होनी है. रांची हाईकोर्ट में आज लालू यादव के जमानत याचिका पर जस्टिस अपरेश कुमार सिंह के कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में यह 22 नवंबर को ही मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन उच्च न्यायालय के एक अधिवक्ता के निधन के कारण लालू के बेल पर सुनवाई नहीं हो सकी, अब उनकी जमानत पर आज सुनवाई होगी.
गौरतलब है कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद को सीबीआइ की विशेष अदालत ने सजा सुनाई है. अदालत के आदेश के खिलाफ लालू ने हाई कोर्ट में अपील दाखिल की. इसमें सजा को निलंबित करते हुए जमानत देने की मांग की गई है.
लालू यादव की तबियत लगातार ख़राब रह रही है. वो लगातार रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. उनके अधिवक्ता की तरह से उनकी ख़राब सेहत का हवाला देते हुए उन्हें परिवार के साथ रखकर ईलाज कराने की सुविधा देने की मांग की गई है. आज सबकी नजरें रांची हाई कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं.
Comments are closed.