राम मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने मध्यस्थता कमिटी से मांगी रिपोर्ट
सिटी पोस्ट लाइवः अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 25 जुलाई को होगी। कोर्ट ने मध्यस्थता कमिटी से रिपोर्ट मांगी है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने अदालत से कहा कि इस मसले में मध्यस्थता काम नहीं कर रही है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को ही फैसला सुनाना चाहिए, हालांकि अदालत की ओर से कहा गया है कि हमने मध्यस्थता के लिए वक्त दिया है, उसकी रिपोर्ट में अभी वक्त है लेकिन साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता कमेटी से इस मसले पर रिपोर्ट भी मांग ली है.
वैसे कोर्ट ने पैनल को अपनी रिपोर्ट अगले गुरुवार तक सुप्रीम कोर्ट में जमा कराने के लिए कहा है, देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा है कि अगर पैनल कहता है कि मध्यस्थता कारगर नहीं साबित होती है, तो 25 जुलाई के बाद ओपन कोर्ट में रोजाना इसकी सुनवाई होगी।
बता दें कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले पर सुनवाई कर रही है। इस मसले में एक हिंदू याचिकाकर्ता ने मध्यस्थता प्रक्रिया को रोकने की मांग करते हुए कहा था कि इसका कोई परिणाम नहीं निकला है, उन्होंने इस मामले की फिर से सुनवाई करने की मांग की थी, आज उसी मांग पर सुबह 10.30 पर सुनवाई हुई, पक्षकार गोपाल सिंह विशारद ने मध्यस्थता मे कोई ठोस प्रगति न होने की बात कहते हुए कोर्ट से मुख्य मामले पर जल्द सुनवाई की मांग की थी।
Comments are closed.