सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहयोग कार्यक्रम में पहुंचे. जहां, उन्होंने मीडिया से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने कई मामलों को लेकर अपनी बातों को रखा. बता दें कि, बिहार की सियासत में इन दिनों पेगासस जासूसी कांड का मामला काफी गहराया हुआ है. लगातार इसको लेकर बयानबाजी जारी है. वहीं, इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपना बयान देते हुए इसे केंद्र का मामला बताया है. उन्होंने कहा कि, पेगासस मामला केंद्र से जुड़ा हुआ मामला है.
मंगल पांडे कहा कि मेरा कार्यक्षेत्र उस दायरे से बाहर है. विकास के मामले पर बात होनी चाहिए. वहीं, उन्होंने गठबंधन को लेकर कहा कि, एनडीए में सब कुछ ठीक है. किसी को चिंता करने की कोई जरूरत नही है. पेगासस मामला राष्ट्रीय स्तर का विषय है, जो इस पर फैसला हो रहा है राष्ट्रीय स्तर पर लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री का जनता दरबार हो या बीजेपी का सहयोग जनता की मदद के लिए है. जनता के मदद के कार्यक्रम को प्रतिस्पर्धा से नहीं जोड़ा जाए.
साथ ही कहा कि, बिहार में 5 साल ही नहीं आगे भी ये सरकार चलेगी. कुछ दल साथ मिलकर काम कर रहे हैं, थोड़ी विचार का मतभेद होता है. मगर उस मतभेद से कोई सरकार चलाने में दिक्कत नही है. बिहार में सरकार ने बिहार के हालात को सुधारा है. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है और उसका असर बिहार में दिख रहा है. पीएमसीएच देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है. इस दौरान मंगल पांडे ने चिराग पासवान के बयान पर कहा कि, मैं उन पर टिप्पणी नहीं करूंगा, चुनाव से पहले भी बहुत बात करते थे क्या हुआ सब जानते है.
Comments are closed.