सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बजट सत्र को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जुबानी वार जारी है. वहीं विपक्ष सदन में लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं एक बार फिर से कोरोना का मुद्दा गर्म होने लगा है. NMCH में एक स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना का टीका लेने के बावजूद मौत के बाद से ही हलचल मच गयी है. वहीं इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपना बयान दिया है.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दुःख जताते हुए कहा कि, हमारे बिहार में जो कोरोना का दर है काफी कम है. हमारे यहां जो रिकवरी रेट है वह 99.7 है और जो कुल केस हैं उनमें जो एक्टिव है वो 400 से भी कम हैं. वहीं उन्होंने आरजेडी नेता द्वारा कोरोना का टीका नही लेंने पर कहा कि, जिनको देश के वैज्ञानिक पर भरोसा नही हैं उनपर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा.
आपको बता दें कि, बंगाल में चुनाव होने वाले हैं. वहीं कुछ दिन पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि, बंगाल में राम का कोई काम नहीं है यहां मां दुर्गा और मां काली की पूजा होती है. वहीं ममता बनर्जी के इस बयान के बाद से ही बीजेपी नेता अब ममता बनर्जी पर हमलावर है. वहीं इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, ममता बनर्जी को मां दुर्गा और भगवान राम पर भरोसा नहीं है, इसीलिए वो ऐसा बयान दे रही हैं.
Comments are closed.