बीजेपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री का रिश्वत लेने का विडियो वायरल, क्या है सच्चाई
सिटी पोस्ट लाइव :एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ देश भर में मुहीम चला रहे हैं. सीबीआई देश भर के नौकरशाहों के घरों पर छापेमारी कर रही है वहीँ बीजेपी के एक मंत्री का विडियो वायरल हो रहा है.विडियो में दावा किया जा रहा है कि मंत्री खुल्लेयाम ठेकेदारों से रिश्वत वसूल रहे हैं.विडियो में मंत्री पैसा लेते देते तो दिख रहे हैं. मंत्री दर्जनों लोगों के बीच मौजूद हैं. एक चबूतरा के निर्माण के लिए नारियल फोड़ रहे हैं. पीछे से आवाज आ रही है केवल 40 देने की बात हुई थी. कोई कह रहा है 50 देने की बात हुई थी.इस बीच मंत्री की आवाज आ रही है- 15 मुझे दे दो और बाकी 35 उसको दे दो. इससे ज्यादा मंत्री ने कुछ नहीं कहा लेकिन मंत्री पैसा लेते जरुर दिख रहे हैं. इस विडियो को वायरल कर ये दावा किया जा रहा है कि ये झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी हैं. चबूतरा 50 हजार में निर्माण करना था लेकिन मंत्री ने ठेकेदार को केवल 35 हजार दिए और खुद 15 हजार अपने पास रख लिया.
स्वाश्य मंत्री अपने हाथ में नोट लेते तो दिख रहे हैं लेकिन ये रकम रिश्वत की है या कोई और लेनदेन है वायरल विडियो और ऑडियो से स्पष्ट नहीं हो रहा है. विडियो में मंत्री केवल ये कहते नजर आ रहे हैं कि 35 हजार उसे दे दो और 15 मुझे दे दो. विडियो में मंत्री 15 हजार रुपये लेते भी दिख रहे हैं. लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर सरकारी फण्ड से चबूतरा का निर्माण होना था तो मंत्री ठेकेदार को नगद पेमेंट क्यों ककरा रहे हैं. दर्जनों लोगों के बीच ऐसे लेनदेन क्यों कर रहे हैं. क्या कोई मंत्री इयन बेवकूफ और दुहसासी हो सकता है कि इस तरह से खुल्लेयम रिश्वत ले. वायरल विडियो ये तो अभी साबित नहीं हो रहा है कि यह लेनदेन किस प्रकार का है लेकिन वायरल विडियो से मंत्री की फजीहत जरुर हो रही है.
अब विडियो वायरल करनेवाला और खुद मंत्री जी ही बता सकते हैं कि ये लेनदेन किस तरह का है, खुल्लेयाम रिश्वत लेने का मामला है या फिर किसी ने आपसी लेनदेन के विडियो को रिश्वत खोरी का मामला बनाकर मंत्री को बदनाम करने की शाजिश की है.वगैर जांच के विडियो की सत्ययता की पुष्टि नहीं की जा सकती लेकिन विपक्ष के लिए हंगामा करने को मसाला तो जरुर मिल गया है.
Comments are closed.