City Post Live
NEWS 24x7

अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को स्‍वास्‍थ्‍य और कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग ने की समीक्षा बैठक

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को स्‍वास्‍थ्‍य और कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग ने की समीक्षा बैठक

सिटी पोस्ट लाइव : अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस (21 जून) के सफल आयोजन के लिए बिहार सरकार ने तैयारियां शुरू की दी है। इस संबंध में आज स्‍वास्‍थ्‍य और कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग की ओर से एक समीक्षा बैठक का आयोजन पटना में किया गया, जिसकी अध्‍यक्षता कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने की। बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय के साथ दीघा विधायक संजीव चौरसिया, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, कला संस्‍कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव रवि परमार, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद के अलावा NSS, नेशनल कैडेट कोर,नेहरू युवा केन्द्र और पतंजलि के प्रतिनिधि समेत अन्‍य पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि इस बार अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को बिहार सरकार की ओर से मुख्‍य कार्यक्रम पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में आयोजन किया जा रहा है। उन्‍होंने इस आयोजन में आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में योग दिवस के आयोजन में भाग लेने की अपील की। उन्‍होंने बताया कि शैक्षिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों से सम्पर्क स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को योग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए स्‍वास्‍‍थ्‍य विभाग के साथ कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग तत्‍पर है। इसके लिए प्रचार के विभिन्‍न माध्‍यमों जैसे – पोस्‍टर, होर्डिंग, पंफ्लेट, सोशल मीडिया आदि का इस्‍तेमाल वृहद पैमाने पर किया जायेगा।

बैठक में योग दिवस के मुख्‍य कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने के लिए यातायात की उचित व्‍यवस्‍था कराने का विचार किया गया। मौके पर राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रदेश के सभी सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि  पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में योग दिवस के मुख्‍य आयोजन के साथ – साथ वे अपने-अपने बैनर के तले सार्वजनिक स्थलों या हॉल में योग दिवस का भव्य आयोजन कर उसमें अधिक से अधिक लोगों को सहभागी बनायें।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.