सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ जहां कोरोना संकट के दौरान देश में इस बात को लेकर सियासत हो रही है कि लाॅकडाउन में और लाचार हो चुके मजदूरों का किराया कौन देगा तो दूसरी तरफ हरियाणा सरकार ने जो किया है उसके लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर की तारीफ हो रही है। दरअसल सीएम खट्टर ने न सिर्फ बिहार सरकार की तरफ से भेजा गया पैसा लौटा दिया है बल्कि दिल को छू लेने वाली बात भी कही है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने बिहार सरकार और नीतीश कुमार का का आभार जताते हुए वो राशि वापस लौटा दी है जिसे देने का प्रस्ताव बिहार सरकार ने भेजा था. खट्टर ने ट्वीट कर प्रत्येक श्रमिक के हितों की रक्षा का हरियाणा सरकार का संकल्प दोहराया और लिखा है कि राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों के योगदान को देखते हुए पहले की तरह ही हरियाणा सरकार स्वयं उठाएगी प्रवासियों का खर्चा
“नीतीश जी, आपके अधिकारियों का पत्र मिला जिसमें आपने लॉकडाउन के चलते हरियाणा में फंसे बिहार के नागरिकों के बारे में चिंता व्यक्त की है और हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के एवज में खर्च हुई धनराशि देने का प्रस्ताव दिया है. अपने राज्य के नागरिकों के बारे में आपकी चिंता उचित और सराहनीय है. मैं इस पत्र के माध्यम से आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हरियाणा में रह रहे प्रत्येक भारतीय नागरिक हमारे भी उतने ही हैं, जितने उन राज्यों के जहां से वे आते हैं.”
Comments are closed.